रांची। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार को रांची आएंगे। वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे रामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को कहा कि अविनाश पांडेय दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन रामगढ़ के जिमखाना क्लब सभागार में ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

झारखंड प्रभारी दूसरे दिन 21 फरवरी को दिन में पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद चितरपुर प्रखंड में पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में वे गोला पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा दुलमी में पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version