कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आसन्न पंचायत चुनाव के पहले राज्य भर में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में जनसभा की। तृणमूल में रहने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मुर्शिदाबाद का प्रभारी बनाया था। जनसभा के दौरान उन्होंने तृणमूल के अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव के समय मैं तृणमूल कांग्रेस में था और मुर्शिदाबाद का प्रभारी था। सागरदिघी विधानसभा भी मेरी ही निगरानी में था। यहां से तृणमूल के उम्मीदवार सुब्रत साहा थे जिन्हें हराने की साजिश तृणमूल के नेता ने हीं रची थी। और उन नेताओं में शीर्ष पर थे देवाशीष बनर्जी जो इस बार यहां से उम्मीदवार रहे हैं। बाद में सुब्रत की बातें मानकर ममता बनर्जी को देवाशीष को पार्टी से निकालना पड़ा था। उसे निकालने की घोषणा मैंने ही पार्टी की ओर से की थी। उन्होंने कहा कि तृणमूल ऐसी पार्टी है जहां हर किसी के खिलाफ साजिश रची जाती है। वहां केवल बुआ और भतीजा मायने रखते हैं। बाकी सभी के खिलाफ केवल राजनीतिक साजिश रची जाती है।
Previous Articleमुख्यमंत्री को मिले भेंट-सौगत से पढ़ेंगी सचिवालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बेटियां
Next Article पुलवामा शहीदों को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि