नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां कहा कि सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत न मिलना साफ दिखाता है कि ‘जैसा काम करोगे, वैसी ही गति होगी’।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब वापस ली जा चुकी इस शराब नीति से जुड़े मामले में सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में वे आज सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिली। यह स्पष्ट रूप से सिसोदिया की याचिका की योग्यता को इंगित करता है कि शीर्ष अदालत ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर लड़ाई करते हुए एक नैतिक बल बनाने का दावा किया था, उनका शासन यह है कि दिल्ली में शराब के ठेके बढ़ाओ, शराब पीने की उम्र घटा दो और करोड़ों का मुनाफा कमा लो। उन्हें लगता था कि कट और कमीशन एक ही पार्टी कि विरासत है लेकिन आज तो कहना पड़ेगा कि 3सी कट, कमीशन और करप्शन केजरीवाल की पार्टी के लिए भी है ।
प्रसाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दावा करते हैं कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल देश में पारदर्शिता की प्रतिमूर्ति हैं लेकिन उन्होंने अन्ना हजारे के ईमानदार आंदोलन की विरासत को बदनाम किया है।