सरकार ने सपनों और परिश्रम का भी सौदा किया: विशाल
रांची। अखिल झारखंड छात्र संघ ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि आजसू छात्रों के हक, अधिकार और हित से जुड़े सभी विषयों को मुखरता से उठाते आया है। पेपर लीक मामले में सरकार को जगाने का काम आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने किया था। इसके बाद सरकार ने एसआइटी का गठन किया। छात्र इस एसआइटी जांच से संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आयी है, इसलिए इसकी जांच सीबीआइ से करायी जाये।
प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण युवाओं का भविष्य हुआ है। युवाओं के हक की नौकरी का 27-27 लाख में सौदा करने वाली सरकार कभी न झुकने का दंभ भर रही है। इन्होंने सिर्फ नौकरी ही नहीं, युवाओं के सपनों और उनके परिश्रम को भी बेच दिया है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की अन्य मांगें
निर्दोष छात्रों पर हुई प्राथमिकी को वापस लें
जेएसएससी अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों को बर्खास्त किया जाये
परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला जाये
झारखंड नकल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाये
इनकी रही मौजूदगी
प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, सुधीर यादव, रविशंकर मौर्य, अभिषेक शुक्ला, अभिषेक राज, अनुराग भारद्वाज, देवा महतो, हेमंत पाठक, धर्मराज प्रधान, निर्मल मंडल, जमाल गद्दी, दीपक दुबे, विशाल यादव, विजय महतो, फूल सिंह बड़ाइक, रवींद्र ठाकुर, शानू कुमार, विशाल प्रजापति, अमित यादव समेत अन्य शामिल हुए।