रांची  कांग्रेस के नाराज आठ विधायक पिछले चार दिनों से दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं. आखिर चौथे दिन विधायकों की मुलाकात पार्टी के आला नेता व राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से हो पायी. राष्ट्रीय महासचिव श्री वेणुगोपाल ने विधायक से अलग-अलग मुलाकात की. विधायकों की बात सुनी. राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन और सरकार के साथ मिलकर काम करने की नसीहत देकर लौटाया.उन्होंने कहा कि जो कमियां रह गयीं हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. गठबंधन की सरकार बेहतर तरीके से चले और जनता का काम हो, सबकी सामूहिक जवाबदेही है. वर्तमान चुनौतियों में उन्होंने विधायकों से एकजुट रहने को कहा है. विधायकों का कहना था कि मंत्रिमंडल के विस्तार में जल्दबाजी से फैसला लिया गया है. विधायकों से संवादहीनता रही है. विधायकों का कहना था कि हम संगठन के पक्ष में ही बातें कर रहे हैं. मंत्रियों को संगठन को साथ लेकर चलना चाहिए. पिछले चार वर्षों के मंत्रियों के काम पर भी विधायकों ने सवाल उठाया है. विधायक की शिकायत थी कि प्रदेश स्तर पर उनकी बातें नहीं सुनी गयी हैं

झारखंड के नाराज कांग्रेस विधायक अब दिल्ली से लौटने की तैयारी में हैं। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पार्टी के 17 में 12 विधायक नाराज चल रहे थे। उनमें से 8 विधायक अपनी नाराजगी जाहिर करने दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन लोगों ने कांग्रेस के आलाकमान और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version