धनबाद। पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक में संचालित सिंह नेचुरल के कोयला डिपो में डीओ कोयला के उठाव में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर से गोलीबारी की घटना घटित हुई। जिसमें स्थानीय एक व्यक्ति को गोली लगी है। इसकी सूचना पाकर पुलिस और सीआइएसएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उनके हस्तक्षेप के बाद लोडिंग कार्य चालू कराया गया है। बतातें चलें कि सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक आपस में वर्चस्व को लेकर अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते है। इन दोनों घरानों की वर्चस्व की लड़ाई में हुई गोलीबारी में रघुकुल समर्थक सोनू यादव को हाथ में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सिंह मेंशन समर्थक गोलू रवानी ने विपक्षियों पर पहले हमले एवं गोली चलाने का आरोप लगाया है। सूत्रों की मानें तो हंगामा दोनों हुए से हुए संघर्ष में दर्जनों ट्रकों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। हालांकि स्थिति अभी सामान्य है। प्रशासन आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version