रांची। पथ निर्माण, भवन निर्माण, जलसंसाधन विभाग के मंत्री बंसत सोरेन ने कहा कि पूर्व की हेमंत सोरेन की सरकार में काफी विकास कार्य हुए हैं। ऐसे में वर्तमान चंपाई सोरेन की सरकार में भी उन्हीं विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। राज्य में सड़क-भवन निर्माण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैं। इसे पूरा करने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया है। लंबित योजनाएं प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बसंत सोरेन ने ये बातें प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही विकास की नयी सड़क-ब्रिज की कई परियोजनाओं की भी स्वीकृति दी जायेगी।