विधायक ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया मामला
रांची। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने अबुआ आवास योजना के लाभुक के चयन में भारी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की प्राथमिकता सूची से लाभुक का चयन नहीं करके जियो टैग के आधार पर लाभुकों का चयन किया जा रहा है। इससे जरूरतमंदों को आवास से वंचित होना पड़ रहा है। इसको लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समक्ष मामला संज्ञान में लाया है और उन्हें पत्र भी सौंपा है। डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना को लेकर जो संकल्प जारी किया है, उसमें यह स्पष्ट है कि ग्रामसभा की प्राथमिकता सूची से लाभुक का चयन करना है। इसकी खुलेआम अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवार को तीन कमरों वाला पक्का मकान दिया जाना है, जिनके पास पक्का मकान नहीं है। गड़बड़ी यह है महिला प्रधान परिवार और दिव्यांग परिवार के लाभुकों का ख्याल बिल्कुल नहीं रखा गया है। मनमानी का आलम यह है कि जिनको आवास पहले मिलना चाहिए, वह पीछे चला गया है और जिनको आवास बाद में मिलना चाहिए अथवा जो लाभुक अयोग्य है, वह पहले नंबर पर आ गया है। ग्रामसभा की सूची को दरकिनार कर प्रखंड मुख्यालय द्वारा तैयार गयी सूची पर आवास का आवंटन किया जा रहा है। यह ग्रामसभा को कमजोर करने की बहुत बड़ी साजिश है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version