बिहार | बिहार में एनडीए सरकार को 12 फरवरी में विधान सभा में फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना है. फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक गतिविधियों में अप्रत्याशित तेजी आ गयी है, एक तरफ आरजेडी की सभी विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर डेरा जमाये हुए हैं. वहीं बीजेपी अपने विधायकों को बोथगया में ट्रेनिंग दे रही है. विधायकों के टूटने की आशंका को लेकर बिहार कांग्रेस ने अपने 19 में से 16 विधायक को हैदराबाद भेज दिया है. इधर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने अपने घर पर भोज आयोजित किया. सूत्रों की मानें तो 36 विधायक ही भोज के लिए श्रवण कुमार के आवास पर पहुंचे. हालांकि 9 विधायक इस भोज कार्यक्रम से नदारद रहे. जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है |
जेडीयू ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आज रविवार को भी जडीयू विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. साथ ही जेडीयू ने विधायकों को व्हिप जारी किया है. पार्टी ने 12 फरवरी यानी विश्वास मत के दिन विधानसभा में सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है. जडीयू के मुख्य सचेतक और राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों की सदस्यता चली जायेगी | आरजेडी ने पहले ही अपने विधायकों को 12 फरवरी के दिन सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है |
12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे नीतीश
नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को सीएम पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद नीतीश ने शाम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम केसाथ 8 मंत्रियों विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम), सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार और श्रवण कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. नीतीश कुमार 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे. इसी दिन विधानसभा के नये स्पीकर का भी चुनाव होगा |
कुल सीट : 243
बहुमत के लिए चाहिए : 122
दलीय स्थिति :
महागठबंधन
- – राजद : 79
- – कांग्रेस : 19
- – वामदल : 16
- – कुल : 114
- – (बहुमत के लिए चाहिए 8 मत )
एनडीए
- – भाजपा : 78
- – जदयू : 45
- – हम : 04
- – निर्दल : 01
- – कुल : 128
- – (बहुमत से 6 अधिक )