भाजपा झारखंड़ प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह गांव चलो अभियान के केंद्रीय टोली के सदस्य दीपक प्रकाश ने आज हटिया विधानसभा के बूथ संख्या 147 के अंतर्गत कूटे,लाबेद, तिरिल तथा नयासराय गांव में प्रवास किया।
श्री प्रकाश ने अपने प्रवास के दौरान उपस्थित लाभार्थी एवम कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार किसान,महिला,युवा,मजदूर के हितों को देखते हुए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को साल में 6000 रूपया किसान सम्मान निधि के तहत भेज रहे है,महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम की है। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दी। महिलाओं को इज्जत घर देने का काम की। गरीबों का इलाज के कमी के कारण मौत न हो इसलिए उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक कि मुफ्त इलाज की योजना की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत लाखों पार्टी कार्यकर्ता देश के सभी गांवों में मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में उनका समर्थन मांग रहे हैं। श्री प्रकाश ने ग्रामीणों से आगामी लोकसभा में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।