रांची। भवन निर्माण विभाग मंत्री बसंत सोरेन ने शुक्रवार को विभाग के अधिकारियो-इंजीनियरों की जमकर क्लास लगायी। मंत्री प्रोजेक्ट भवन सभागार में अधिकारियों-इंजीनियरों के साथ योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि मैं फील्ड का आदमी हूं, अगर भ्रमण और योजनाओं के निरीक्षण करते हुए कुछ गड़बड़ी मिली, तो कार्रवाई तय है। समय पर और गुणवत्तापूर्ण योजनाओं का काम पूरा करायें।
उन्होंने लंबित योजनाओं पर नाराजगी व्यक्त की। धुर्वा में श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान के नये भवन के निर्माण कार्य में सुस्ती पर इंजीनियरों से पूछा कि आखिर एक साल पहले स्वीकृत योजना पर मात्र 10 फीसदी ही क्यों कार्य हुआ। मंत्री ने कहा कि जो भवन बनकर तैयार हो गये हैं, उसे समय रहते हैंडओवर करने का काम करें, नहीं तो बिल्डिंग रखरखाव के बिना खराब होती है। उसे ठीक करने में भारी राशि खर्च करनी पड़ती है, जो पूरी तरह से धनराशि का अपव्यय है। मंत्री ने योजनाओं के चयन, डीपीआर निर्माण के समय ही सारी बाधाओं को दूर करने का प्रयास करने को कहा। जमीन उपलब्ध होने के बाद ही योजना लेने का निर्देश भी दिया। विभाग की समीक्षा बैठक में भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन सहित विभाग के वरीय पदाधिकारी सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।