झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार टल गया है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए राजभवन से समय मांगा गया था, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. आप भी जान लीजिए अब कब होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह.झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार (8 फरवरी) को नहीं होगा, सरकार की ओर से मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए राजभवन से दोपहर 2:30 बजे का समय मांगा गया था, लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया. कांग्रेस के आला मंत्री ने यह सूचना दी है. राजभवन को मंत्रियों की सूची नहीं दी गई थी. कांग्रेस चाहती है कि सभी मंत्री एक साथ शपथ लें. इसलिए शपथ ग्रहण को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है.राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण ही शुरू हो गई थी तैयारी

राजभवन ने सरकार के आग्रह को स्वीकार भी कर लिया था. राजभवन की ओर से बिरसा मंडप में 2:30 बजे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ अनुष्ठान की तैयारी शुरू हो गई थी. बाकायदा पास भी तैयार हो रहे थे. लेकिन, बाद में इसे टाल दिया गया. राजभवन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. राजभवन ने कहा है कि 16 फरवरी को दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

14 को फिर झारखंड आएंगे राहुल गांधी

राजभवन की ओर से बताया गया है कि राज्याधिजेल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री चपाई सोरेन के अनुरोध पर 8 फरवरी 2024 को निर्धारित मंत्रिपरिषद के सदस्यों के पद-शपथ अनुष्ठान को स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री के आग्रह पर अब यह शपथ ग्रहण समारोह 16 फरवरी तीन बजे होगा. वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का दूसरा चरण 14 फरवरी से शुरू होगा. 15 फरवरी तक वह झारखड में रहेंगे, उनके जाने के बाद झारखंड में मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण होगा.हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में बनी नई सरकार

ज्ञात हो कि 31 जनवरी को कचित जमीन घोटाला मामले में झामुमो नेता हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया, उनकी जगह चपाई सोरेन को गठबंधन विधायक दल का नेता चुना गया

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version