दिल्ली । सीबीआई ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और 29 अन्य जगहों पर छापेमारी की है समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ये छापेमारी किरु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में कथित भष्टाचार से जुड़े मामले में हुई है. खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार ने साल 2022 में इस मामले की सीबीआई जाँच की मांग की थी सत्यपाल मलिक ने ही ये मामला उठाया था
सत्यपाल मलिक ने पिछले साल ये दावा किया था कि दो कॉन्ट्रैक्ट के बदले उन्हें जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहते हुए 300 करोड़ लेपये की घूस की पेशकश की गई थी. सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे

सीबीआई ने पहले बताया था कि, “2200 करोड़ रुपये के किरु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट एक प्राइवेट कंपनी को देने के दौरान कथित धांधली के आरोपों के बाद केस दर्ज किया गया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version