रांची। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 25 फरवरी को होगा। केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि 2017 के बाद झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने पूरे राज्य में एजेंसी प्रथा लागू कर विद्युत कर्मियों का शोषण शुरू करा दिया है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए, नौकरी में अनुभव के आधार पर पूर्व की तरह प्राथमिकता तय होनी चाहिए। वहीं 10 वर्ष काम किये हुए कर्मियों को नियमित नियुक्ति होनी चाहिए।
अजय राय ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों की काल अवधि प्रमोशन के लिए पूर्ण हो चुकी है, वैसे प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रमोशन दिया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version