आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को बधाई दी। कहा कि यह सरकार जनहित में निर्णय लेते हुए जनता की भलाई के लिए काम करे। जनता को इस सरकार से उम्मीद है। उन उम्मीदों पर सरकार खरी उतरे।

-अवसर का उपयोग जनता की सेवा के लिए करे सरकार: बाउरी
अंतर्कलह को छिपाने के लिए भागे फिर रहे सत्ताधारी दल के विधायक
रांची। भाजपा विधायक दल की बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंपाई सोरेन को सीएम बनने पर बधाई दी। कहा कि चंपई सोरेन को यह अवसर राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा द्वारा सदन से सड़क तक की लड़ाई का प्रतिफल है। उन्हें इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की सेवा के लिए करना चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अविलंब इडी द्वारा भेजे गये भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश देना चाहिए।

रद्द परीक्षा की सीबीआइ जांच हो
अमर बाउरी ने कहा कि हाल ही में रद्द जेएसएसएससी की रद्द परीक्षा की सीबीआइ जांच की अनुशंसा करनी चाहिए, तभी राज्य की जनता को भरोसा होगा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नेवाली सरकार है। यह सरकार अपनी स्वतंत्र पहचान बनाये।

सहयोगी दल को फंसाना कांग्रेस की आदत
अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की साजिश चलती रहेगी। कांग्रेस का पुराना इतिहास है कि वह सहयोगी दलों की सरकार को फंसा कर अपने बचना चाहती है। इसलिए मुखौटा को आगे रख कर अपना पूरा एजेंडा लागू कराती है। कांग्रेस के समर्थन से चलने वाली सरकारों के मुख्यमंत्री का वही हश्र हुआ है, जो हेमंत सोरेन का हुआ। इसलिए चंपाई सोरेन को सतर्क रहना चाहिए।

विधायकों में कुर्सी के लिए अंतर्कलह
अमर बाउरी ने कहा कि सत्ताधारी विधायकों में पद और कुर्सी के लिए अंतर्कलह है। इसलिए सत्ता पक्ष के सारे विधायक अपने अंतर्कलह को छिपाने के लिए भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, बिरंची नारायण, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जयसवाल, अमित मंडल, शशिभूषण मेहता, केदार हाजरा, अनंत ओझा, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, समरी लाल, कोचे मुंडा, आलोक चौरसिया, नारायण दास उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version