रांची। झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन चंपाई सोरेन सरकार की तरफ से विश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया जाएगा। सदन में इस दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहे। गौरतलब है कि 31 जनवरी को ईडी की गिरफ्तारी के बाद झामुमो विधायकों ने चंपई सोरेन को ही विधायक दल का नेता चुना। उन्‍होंने 3 फरवरी को राजभवन में सीएम पद की शपथ भी ली।

हां, मैं हूं हेमंत सरकार का पार्ट-टू: चंपाई सोरेन

आज एक तरफ जहां झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने विश्वास मत जीतने का भरोसा जताया, वहीं विपक्षी भाजपा ने कहा है कि चंपई सोरेन की सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएगी। भाजपा का यह तक कहना है कि चंपाई सरकार हेमंत सरकार का ही पार्ट-टू है।

इसे लेकर आज विधानसभा ने चंपई सोरेन ने कहा, हम गर्व से कहते हैं कि हम पार्ट-2 है। यहां शिक्षा, कृषि और स्थिति को भांपते हुए हेमंत सोरेन की सरकार ने तमाम योजनाएं शुरू की हैं। आज प्रदेश के एक-एक परिवार के दर्द को समझते हुए उन्‍हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का भी काम किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version