जूनागढ़। जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुंबई से गिरफ्तार मौलाना अजहरी को लेकर गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) सोमवार को अहमदाबाद पहुंची है। सुबह एटीएस मुख्यालय लाने के बाद मौलाना को जूनागढ़ ले जाया गया है।

जूनागढ़ के नरसिंह विद्यालय में मुस्लिम समाज के लोगों में 31 जनवरी को व्यसन मुक्ति को लेकर सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में वक्ता के तौर पर मुंबई के मुफ्ती सलमान अजहरी को बुलाया गया था। आरोप है कि अजहरी ने अपने वक्तव्य के दौरान समूह को भड़काने का प्रयास किया। इनके भाषण के कई अंश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।

इसके बाद जूनागढ़ पुलिस हरकत में आ गई और आयोजकों को पकड़ा गया। घटना की जानकारी मिलने पर गुजरात एटीएस ने भी तत्काल मुंबई जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से रविवार की रात मौलाना को घाटकोपर स्थित उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। मुंबई से मौलाना को सीधे अहमदाबाद लाया गया, जहां से जूनागढ़ रवाना कर दिया गया। मौलाना अजहरी विवादित और भड़काऊ बयानों के लिए पहले भी चर्चित हो चुके हैं।

मौलाना की गिरफ्तारी के बाद समर्थक घाटकोपर थाने के बाहर इकट्ठा हो गए थे। यहां मौलाना ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की आपील की। मौलाना के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 बी और 505 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version