देवघर । देवघर नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ला स्थित तालाब के सामने के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे युवकों ने गृहस्वामी अनुज कुमार वर्णवाल (60 ) और उसकी पत्नी बासमती देवी (55 ) की हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात की है। अपराधी ने दोनों पति-पत्नी का सिर सहित चेहरा पूरी तरह से कुचल दिया। आस-पास के लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी।

बताया जाता है कि आरोपित चोरी की नीयत से घर में घुसे हुए थे। लेकिन अपराधी जैसे ही घर में घुसे दंपती की नींद खुल गयी।इसके बाद उन्होंने चोरी का विरोध करने लगे। इसलिए अपराधियों ने दंपती को मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की लिए अस्पताल भेज दिया है। इस हत्या में दो अपराधी शामिल थे, जिसमें से एक अपराधी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version