बोकारो। बोकारो के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को बोकारो व्यवहार न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर निरीक्षण कार्यक्रम के तहत डीआईजी सुरेंद्र झा सिविल कोर्ट पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पूरे कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। डीआईजी ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा प्राथमिकता में है, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी प्रकार की चूक मिलती है, तो त्वरित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाकर उनसे हर चीज की जानकारी ली.
सिविल कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों को जो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं, उनकी जांच भी डीआईजी के द्वारा की गई, इस दौरान सुरक्षा को लेकर कई खामियां डीआईजी ने पकड़ी है, जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है।