रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, केएन कॉलोनी, रातू रोड में गुरुवार को सिख पंथ के सातवें गुरु श्रीगुरु हर राय जी के प्रकाश पर्व पर विशेष दीवान सजाया गया। सुबह साढ़े सात बजे इसकी शुरूआत वाहेगुरु सिमरन के जाप से हुई। इसके बाद साध संगत द्वारा श्रीसुखमनी साहिब का पाठ पढ़ा गया। मौके पर स्त्री सत्संग सभा के रमेश गिरधर, बबली दुआ और अमनदीप कौर ने जो-जो सिमरै सो सुख पाये, धन-धन साहिब श्री हर राय और सुखदायी मेरे हर-हर राय जैसे शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा। श्री आनंद साहिब की पाठ, हुकुम नामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति हुई। प्रकाश गिरधर, गिरीश मिड्ढा, अमर सिंह मुंजाल, सुंदर लाल मिड्ढा, पाली मुंजाल, मनीष गिरधर, सोनू खुराना, हीरा लाल थरेजा, हैप्पी मुंजाल, अमन सिंह, वेद प्रकाश मिड्ढा, जीतू मिड्ढा, सीमा मिड्ढा, ममता मुंजाल, सोनी, अंजू मुंजाल, पूनम मिड्ढा समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version