रांची। मनी लांड्रिंग के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायत वाद (कंप्लेंट केस) दर्ज करवायी है। यह शिकायत वाद रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया गया है। शिकायतवाद में कहा गया है कि इडी के द्वारा लगातार समन देने के बाद भी हेमंत सोरेन ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया। इडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज करायी थी। इसके साथ पीएमएलए एक्ट के तहत केस भी शिकायतवाद में दर्ज करवाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version