लखनऊ । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद भाजपा के आठ उम्मीदवारों के जीतने का दावा किया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा के आठ उम्मीदवार है और सभी जीतेंगे। भाजपा के उम्मीदवारों को सहयोगी दल का पूरा मत मिल रहा है।

सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के विधायकों ने खुलकर भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है। वहीं राजा भैय्या ने भी एक दिन पूर्व सोमवार को ही अपना स्टैण्ड स्पष्ट कर दिया था। निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री डा.संजय निषाद और उनके दल विधायक भी भाजपा के साथ हैं। इसी तरह अन्य सहयोगी दलों के विधायकों का भी पूरा मत भाजपा को मिल रहा है।

समाजवादी पार्टी के विधायक के क्रास वोटिंग पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पर से उनके विधायकों का विश्वास उठ गया है। इसमें क्रास वोटिंग हो जाती है तो कोई चौकने वाली बात नहीं होगी। जिस पार्टी से एक-एक कर विधायक निकल रहे हों, वहां कुछ भी सम्भव है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version