रांची । भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार देर रात अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार कृषि निदेशक झारखंड के पद पर पदस्थापित संजय सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेस विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। जबकि दुमका के बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार को डीडीसी गोड्डा के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इसी प्रकार पर्यटन ,कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अपर सचिव विजय कुमार गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अपर सचिव,धनबाद के डीडीसी शशि प्रकाश सिंह को स्थानांतरित करते हुए प्राथमिक शिक्षा का निदेशक,चतरा के डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी का निदेशक, देवघर के डीडीसी कुमार ताराचंद को स्थानांतरित करते हुए कृषि झारखंड का निदेशक, बोकारो डीडीसी कीति श्रीजी को स्थानांतरित करते हुए झरक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक, देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी को स्थानांतरित करते हुए समेकित जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर के परियोजना निदेशक के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version