रामगढ़ के गोला प्रखंड में पंचायती राज विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता सुधांशु कुमार (30 वर्ष) का शव शनिवार को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के बी- टाइप क्वार्टर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया, वह रामगढ़ जिला के भुरकुंडा चिकोर का रहनेवाला था. बताया जाता है 16 फरवरी को वह ड्यूटी से आने के बाद क्वार्टर में था. सुबह देर तक क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुलने पर आज-पास के लोगों को चिंता हुई. साथ ही इसके परिजन भी लगातार उसे फोन कर रहे थे. कॉल रिसीव नहीं करने पर परिजनों ने इसकी सूचना रजरप्पा थाना में दी. तत्पश्चात थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल घटनास्थल पहुंचे और क्वार्टर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे. जहां शव को फांसी के फंदे से उत्तार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि बड़कीपोना निवासी किरण महतो रजरप्पा के टाउनशिप में कार्यरत हैं. इन्हीं के नाम पर क्वार्टर आवंटन है. जिसमें जेई रहता था. उधर घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ संजय उमर सांडिल्य घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुःख प्रकट किया. बीडीओ ने कहा कि जेई सुधांशु पर काम का किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था. वे क्षेत्र में एक अच्छे अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे. उधर इस घटना के बाद रामगढ़ जिला के सभी प्रखंड कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है.
अभियंता का शव सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के बी- टाइप क्वार्टर से बरामद किया गया
Previous Articleगिरिडीह में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
Next Article कोंग्रेस के बागी विधायक कर रहे मीटिंग
Related Posts
Add A Comment