झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। चंपई सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक नाराज हैं। इन विधायकों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले और बाद में भी बैठक की। अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के ये नाराज विधायक बिरसा चौक स्थित रासो होटल में एक बार फिर से बैठक कर रहे हैं। बैठक के दौरान मंत्री बसंत सोरेन इन विधायकों से मिलने पहुंचे है। उन्होंने कहा, विधायकों से मिलने आया हूं।