कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ से आगे तक फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा. इस फ्लाईओवर को वर्तमान में कांटाटोली चौक पर बन रहे फ्लाईओवर से भी जोड़ने की योजना है. पथ निर्माण विभाग ने इसके निर्माण कार्य के डिजाइन तैयार करने के लिए कंसलटेंट की तलाश शुरू की है. इसके लिए निविदा भी जारी किया है. वर्तमान में विकास से बूटी मोड़ चौक होते हुए कांटाटोली चौक-नामकुम सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है लेकिन, विभाग का मानना है कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यह काफी नहीं होगी.