भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21 वें दिन आज दोपहर 2:30 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी देवघर स्थित बाबा मंदिर जायेंगे और बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कि. इससे पहले न्याय यात्रा गोड्डा के शहीद स्तंभ से सड़क मार्ग से शुरू होगी. इसके बाद राहुल गांधी सरकंडा चौक सकरी गोड्डा में आदिवासी समाज-मांझी हड़हाम सम्मान समारोह में शामिल होंगे. दिन में 11 बजे कोठिया मोड़ से शुमभेश्वर नाथ मोड़ दुमका में बस से यात्रा कर पहुंचेंगे. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.