रामगढ़। रामगढ़ थाना परिसर में युवक की संदिग्ध मौत की जांच शुरू हो गई है। रांची से फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम रामगढ़ थाने पहुंची और उन्होंने सारे सैंपल कलेक्ट किए। अनिकेत को थाने के जिस हाजत में रखा गया था, वहां से फिंगरप्रिंट भी कलेक्ट किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस के द्वारा बुधवार की शाम मिलनी क्लब निवासी महेंद्र राम के पुत्र अनिकेत को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। पुलिस शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं की जांच कर रही थी। अनिकेत पर पहले भी चोरी का आरोप लग चुका था। वह ऐसे ही मामले में जेल भी जा चुका था। पुलिस को जब हाजत के शौचालय में अनिकेत को अचेत अवस्था में मिला तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित किया। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। इधर इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भी कर रही है।