हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है, इसलिए यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्यों को अंजाम दें।

उपायुक्त ने कहा कि जिलेभर में कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं जिस कारण कार्रवाई में कमी आई है, लेकिन राज्य स्तर पर खनन विभाग की गहन समीक्षा की जाती है इसलिए तत्काल प्रभाव से अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने जिले के बंद पड़े खदानों में अवैध माइनिंग पर सख्ती से कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने एनजीटी की गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एकल विभागीय कार्रवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version