बंधु तिर्की ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात
रांची। कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि रांची जिले के बेड़ो प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र में हाथियों का उत्पात चरम पर है और इससे बचाव के लिए वन विभाग को प्रभावी कदम उठाना चाहिए। श्री तिर्की ने निर्देश दिया कि वन विभाग, ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रभावी कदम उठाये और उनके मध्य पटाखे, किरासन तेल, टॉर्च और अन्य बचाव सामग्री का व्यापक स्तर पर वितरण करें।
श्री तिर्की ने बेड़ो के वन क्षेत्र पदाधिकारी से बात कर निर्देश दिया कि ग्रामीणों की फसल को हाथियों द्वारा की जा रही क्षति का उन्हें यथोचित मुआवजा देने के साथ ही संबंधित वनकर्मियों को सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दें। बेड़ो प्रखंड की जामटोली पंचायत के हरहंजी खुरहा टोली में हाथी ने शनिवार रात को 55 वर्षीय किसान मरतु मुंडा को कुचलकर मार डाला।
हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को भी रौंद दिया। श्री तिर्की ने ग्रामीण मरतु मुंडा के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया और उनके परिजनों से मुलाकात की। श्री तिर्की ने क्षति का आकलन कर मुआवजा देने को कहा।