धनबाद। हाफ मैराथन में रविवार को जिले भर से आए सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने झंडा दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। लुबी सर्कुलर रोड स्थित धनबाद क्लब से शुरू हुई यह दौड़ गोविन्दपुर थाना क्षेत्र स्थित आमघाट फॉरेस्ट रिसॉर्ट पर समाप्त हुई। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा ने खेल और खिलाड़ियों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए वनबंधु परिषद से संचालित एकल अभियान के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वनवासी एवं पिछड़े क्षत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए एकल की तरह से धनबाद में 1260 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। आने वाले वर्षों में एकल अभियान से देश के चार लाख गांवों को जोड़ने की योजना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version