रांची। होली के अवसर पर 23 मार्च को मारवाड़ी भवन में कवि सम्मेलन होगा। समिति के अध्यक्ष अशोक नरसरिया ने सोमवार को कहा कि कवि सम्मेलन में दिल्ली के सुरेंद्र शर्मा, लखनऊ के अनिल अग्रवाल और साक्षी तिवारी, राजेश अग्रवाल, दीपक सैनी, ज्ञानी बैरागी सहित अन्य प्रख्यात कवियों को आमंत्रित किया गया है।
अशोक नरसरिया ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रोताओं के बैठने के लिए बेहतर प्रबंध किये जा रहे हैं। इस बार श्रोताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों को सुनने का मौका मिलेगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।