रांची। (आजाद सिपाही)। राज्य सरकार ने आइएएस अरवा राजकमल को अपने पद से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रभारी सचिव के पद पर पदस्थापित किया है। इसके अलावा, अरवा राजकमल नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग और उत्पाद एवं मध निषेध विभाग, जुडको, ग्रेटर रांची विकास एजेंसी अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे। इसके अलावा आइएएस कृपा नंद झा अगले आदेश तक अपने कार्यों के अलावा सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे।
आइएएस अरवा राजकमल बने सीएम चंपाई सोरेन के प्रभारी सचिव
Related Posts
Add A Comment