कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बदले जाने के संकेत

पिछले 3 दिनों से दिल्ली में डटे झारखंड कांग्रेस के 8 नाराज़ विधायकों से मध्यप्रदेश के सीएलपी लीडर उमंग सिंघार ने मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के बाद जो बात निकलकर सामने आई है उसके अनुसार उमंग सिंघार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए हैं। उन्होंने आज सभी विधायकों से मुलाकात कर उनकी नाराज़गी का कारण जाना और उन्हें आश्वश्त किया कि जल्द ही इस मसले पर आलाकमान कोई निर्णय लेगा। आपको बता दें कि उमंग सिंघार को नाराज़ विधायकों का जिम्मा भी मिला है। उमंग सिंघार पहले झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी भी रह चुके हैं।

कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों को बदलने पर अड़े हैं नाराज़ कांग्रेस विधायक 

16 फ़रवरी को मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। सीएलपी लीडर आलमगीर आलम तो पहले मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रीपद की शपथ ले चुके थे। उसके बाद चर्चा यह थी कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में फेरबदल हो सकता है। लेकिन 16 फ़रवरी को कांग्रेस कोटे के वही 3 पुराने मंत्रियों ने फिर से शपथ ले लिया। नाराज़ 12 विधायक तो शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं होना चाहते थे लेकिन प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा बहुत मान मनव्वल के बाद सभी पहुंचे थे लेकिन उनके मन के अंदर की नाराजगी ख़त्म नहीं हुई थी। उसी दिन देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आवास पर सभी नाराज विधायक बैठक करने पहुंचे थे. उसके बाद दूसरे दिन दिन भर बैठक करने के बाद रात में 8 विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे।

कौन हैं वे 8 विधायक जो दिल्ली में डटे हैं 

वैसे मंत्रिमंडल में चेहरे नहीं बदले जाने से नाराज तो कांग्रेस के 12 विधायक थे लेकिन दिल्ली सिर्फ आठ विधायक ही गये हैं। जिसमें महागामा विधायक दीपिका पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, और जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू

केसी वेणुगोपाल से मिलना चाहते है नाराज विधायक

जानकारी के अनुसार दिल्ली में डटे नाराज़ कांग्रेस विधायक अपनी नाराजगी केसी वेणुगोपाल से मिलकर जताना चाहते हैं। वह बताना चाहते हैं कि कैसे चेहरा नहीं बदलने से लोगों में नाराजगी है। जिसका असर आगामी चुनाव में भी हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version