पूर्वी चंपारण। जिले के पताही थाना क्षेत्र के पचपकड़ी-वीरती पथ पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर आभूषण व्यवसायी से लगभग 20 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट लिए।

जानकारी के अनुसार पदुमकेर गांव निवासी आभूषण व्यवसायी समोद चौधरी शनिवार रात पचपकड़ी से अपनी दुकान बंद कर गांव लौट रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने घेर कर उन्हें निशाना बनाया और 250 ग्राम सोना एवं करीब 5 किलो चांदी के जेवरात के साथ 25 हजार नगद और एक मोबाइल लूट लिये।

पीड़ित आभूषण व्यवसायी समोद चौधरी ने आज बताया कि दुकान बंद कर घर लौट रहा था।इस बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मेरे गाड़ी को ओवरटेक किया और पिस्टल दिखाकर बाइक रोक दी। इसके बाद थैले में रखे ढाई सौ ग्राम सोने के आभूषण, पांच किलोग्राम चांदी के आभूषण, नगद 25 हजार और दो मोबाइल लूटकर विरती गांव की तरफ फरार हो गये।

पताही थानाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version