सीएम आवास में जेएमएम केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक
सीएम चंपई ने की अध्यक्षता, स्वास्थ्य कारणों से शिबू सोरेन अनुपस्थित
रांची। जेएमएम की कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता सीएम और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने की। स्वास्थ्य कारणों से केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन अनुपस्थित रहे।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान विधायकों को जेएमएम-कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बार का लोकसभा चुनाव पार्टी केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और असम में भी लड़ेगी। इन सभी राज्यों में पार्टी की ओर से उम्मीदवार खड़े किये जायेंगे। सीटों के बंटवारे में सीटों की संख्या क्या होगी, यह स्पष्ट नहीं किया गया है।
राज्य से पंचायत तक जारी रहेगा न्याय मार्च वहीं बैठक में इडी की कार्रवाई के खिलाफ पार्टी की ओर से शुरू किया गया न्याय मार्च और उपवास कार्यक्रम को जारी रखने का सीएम ने निर्देश दिया। सीएम चंपाई ने कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन को केंद्र के इशारे पर इडी परेशान कर रही है।

उन्हें प्रताड़ित कर रही है। बैठक में उन्होंने सभी से कहा कि पार्टी की ओर से आंदोलन का जो स्वरूप तय किया गया है, उसे राज्य से पंचायत तक जारी रखा जायेगा। योजना गिनायें और बतायें जांच एजेंसी क्या कर रही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी लोगों के घरों तक पहुंचे और उन्हें बताये कि हेमंत सोरेन जब-जब आप लोगों के लिए काम किया, यूनिवर्सल पेंशन जरूरतमंदों को दिया, राज्यकर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम से जोड़ा, अबुआ आवास देने लगे, वंचित समुदाय के युवाओं को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने की व्यवस्था की, तो उन्हें साजिश कर के भाजपा और केंद्र की सरकार ने झूठे मामले में फंसा दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version