कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 2024-25 के अंतरिम बजट को केंद्र की भाजपा सरकार का अंतिम बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि भाजपा को इस साल लोकसभा चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ेगा। बनर्जी ने यह टिप्पणी कोलकाता में एक धरने के दौरान की, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र के खिलाफ आज से की है और राज्य के बकाए की मांग कर रही हैं।

ममता ने कहा कि यह अंतरिम बजट नहीं है, बल्कि ”अंतिम” बजट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 2011 से केंद्रीय धन के उपयोग के संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया है, जब तृणमूल ने पहली बार राज्य में सत्ता संभाली थी। उन्होंने कहा कि हमारे सत्ता में आने से पहले के दौरान जो कुछ हुआ उसकी जिम्मेदारी हमें क्यों लेनी पड़ेगी? ममता ने दावा किया कि केंद्र सरकार उनसे 2011 के पहले वाम मोर्चा सरकार के जमाने में आवंटित केंद्रीय फंड का भी हिसाब मांग रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version