सर्वाधिक मामलों के निष्पादन के लिए तैयारी में जुटा झालसा
रांची। नालसा के दिशा निर्देश पर झालसा के तत्वावधान में झारखंड में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने कहा कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसे लेकर सभी पक्षकार अभी से मध्यस्थता केंद्र पहुंचकर अपने मामलों का सेटलमेंट का प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक बाउंस, बिजली बिल, बैंक लोन, थाना स्तर में चल रहे विवाद सहित सभी तरह के सुलहनीय विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निष्पादित किया जायेगा। डालसा सचिव ने कहा कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निपटारे के लिए पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है।
डालसा सचिव ने बताया कि यह आयोजन पक्षकारों के लिए कई मायनों में खास होता है। एक तरफ न्यायालय में चल रहे लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित होता है। वहीं दूसरी तरफ पक्षकार कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने से भी बच पाते हैं। साथ ही इस आयोजन में हुए मामलों का निष्पादन में भविष्य में कोई अपील भी दायर नहीं होता है।