रांची। राजधानी रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय का एचइसी मजदूर जन संघर्ष समिति ने गुरुवार को घेराव किया। एचइसी मजदूरों और कर्मियों को करीब 20 महीने से वेतन नहीं मिला है। साथ ही वर्कआॅर्डर को पूरा करने के लिए भी क्रियाशील पूंजी नहीं है। प्लांट के मजदूर और कर्मी लगातार 37 दिनों से एचइसी प्लांट के पास अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
एचइसी कर्मियों की प्रमुख मांग
नीति आयोग सदस्य डॉ वी के सारस्वत की अनुशंसानुसार अविलंब एचइसी का आधुनिकीकरण सुनिश्चित करें
बैंक गारंटी की पुरानी व्यवस्था को शुरू करें और अविलंब कार्यशील पूंजी की व्यवस्था सुनिश्चित करें
विपरीत परिस्थितियों में भी एचइसी कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करते हुए उनके बकाया 20 महीनों के वेतन का अविलंब भुगतान सुनिश्चित करें
ठेका मजदूरों की नियम सम्मत हाजिरी और उनका स्थाईकरण सुनिश्चित करें
कार्य परिसर में मजदूरों-कमचारियों की बुनियादी जरूरतों की सुचारू आपूर्ति और प्रबंधन अविलंब सुनिश्चित करायें
सभी बड़े उद्योगों और संवेदनशील क्षेत्रों से एचइसी को योग्य आदेश दिलाना सुनिश्चित करें, जिससे एचईसी कर्मियों की दक्षता का उचित सदुपयोग देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में हो सके
2047 तक भारत को विकसित देश और झारखंड को उन्नततम औद्योगिक राज्य बनाने के लिए जिससे पलायन रुके और राज्य विकसित बने, उद्योगों के जाल की जरूरत होगी, जिसके लिए मातृ उद्योग एचइसी का व्यापक विस्तार करना होगा। अत: एचइसी परिसर की एक इंच जमीन भी न बेची जाये, न लीज पर दी जाये।
Previous Articleरांची में 23 थाना प्रभारियों की पोस्टिंग
Next Article राष्ट्रीय लोक अदालत नौ मार्च को