रांची। एक ही जगह पर तीन वर्ष या इससे अधिक समय गुजार चुके लगभग चार दर्जन सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके अलावे 16 वरीय अंकेक्षण पदाधिकारियों के तबादले भी हुए हैं। ये तबादले निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार किए गए हैं।

16 वरीय अंकक्षेण पदाधिकारियों का तबादला

कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखाें का पत्र लिखकर तीन वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया था।

निबंधक, सहयोग समितियां, झारखंड के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार रांची सहित राज्य के सभी जिलों से 44 सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा 16 वरीय अंकक्षेण पदाधिकारियों का तबादला भी हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version