रांची। साहिबगंज में विजय हांसदा से संबंधित नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन मामले के अनुसंधान में अब राज्य सरकार भी रेस में आ गई है, बता दें, मामले से जुड़े इस केस में गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग ने पुलिस मुख्यालय समेत सभी विभागों को चिट्ठी भेजी है।विभाग ने 7 फरवरी को ही पुलिस मुख्यालय को चिट्ठी भेजी है जिसमें सवाल पूछे गए है कि मामले में पुलिस अधिकारियों, सरकारी सेवकों और उपायुक्त और अन्य को अगर इडी ने समन जारी किया है तो उसकी जानकारी शीघ्र विभाग को अवगत कराएं. उक्त जानकारी महाधिवक्ता ने सरकार से मांगी है ईडी के सभी समन पर महाधिवक्ता कानूनी रुप से आगे बढ़ेंगे।
बता दें, मामले में राज्य सरकार अपने स्तर से आंतरिक जांच करा सकती है। आपको बता दें, साहिबगंज के नींबू पहाड़ में अवैध पत्थर खनन मामले में इडी ने यह दावा किया है कि वहां पर अवैध पत्थर खनन हुआ है जो करीब 1250 करोड़ रुपए का है।
विजय हांसदा के मुकरने के बाद इडी ने पू्र्व SP नौशाद, डीसी को भेजा है समन
नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन मामले में साल 2022 के दिसंबर महीने में साहिबगंज के विजय हांसदा की शिकायत पर दर्ज किया गया था। दर्ज शिकायत में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिथि पंकज मिश्रा और अन्यों को आरोपित किया था। साथ ही उन्होंने बताया था कि अवैध खनन का विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दी थी, वहीं मामले में केस दर्ज कराने के बाद ईडी ने टेकओवर करते हुए ईसीआईआर किया था। इस मामले में विजय हांसदा इडी की तरफ से गवाह बने थे। वहीं मामले में पूछताछ के दौरान उनके मुकरने पर ईडी ने साहिबगंज के तत्कालीन डीसी रामनिवास यादव, जिला के पूर्व एसपी नौशाद आलम और डीएसपी सहित कई को समन जारी किया था।