रांची। 2011 बैच के 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संयुक्त सचिव से विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी जायेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति की बैठक में इसकी सहमति दे दी गयी है। कुछ आवश्यक कागजातों की मांग को पूरा करने के बाद डीपीसी की प्रोसिंडिंग लागू कर दी जायेगी। इसके बाद राज्य सरकार की सहमति लेते हुए कार्मिक विभाग प्रमोशन की अधिसूचना जारी करेगा।