रांची। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को खिजरी विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 40 के बूथ संख्या 358 में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री मन की बात को सुना। मौके पर श्री प्रकाश ने कहा कि हम सब के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो न सिर्फ राजनीति बल्कि महत्वपूर्ण पहलुओं पर देश की जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हैं। प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक सुधार हुए हैं। श्री मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया है। दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत को जोश और ऊर्जा से भरी युवा शक्ति पर गर्व है। युवा चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे। प्रधानमंत्री ने देश की भाषा-संस्कृति को संरक्षण करनेवाले लोगों की चर्चा करके लोगों में इस दिशा में और कार्य करने की ऊर्जा सृजित की। श्री प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने माणिकास्तु एग्रो योजना के माध्यम से बकरी पालन और रोजगार सृजन के साथ वन्य जीवों की भलाई के लिए हो रहे इनोवेशन पर चर्चा की, जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न करने में एक मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर केके गुप्ता, पंकज शाहदेव, उमेश यादव, समाजिक कार्यकर्ता मेघा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।