रांची। बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले प्लांट में कोयला से सल्फर को अलग करने और जिप्सम निर्माण को लेकर बनाये गये एफजीडी प्लांट का 1 मार्च को देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरा के क्रम में धनबाद के सिंदरी आगमन पर आॅनलाइन उद्घाटन करेंगे। डीवीसी के एफजीडी प्लांट के उद्घाटन को लेकर बोकारो थर्मल में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। उद्घाटन को लेकर एक संशोधित ड्राफ्ट जारी किया गया है, जिसमें 1 मार्च को एफजीडी प्लांट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना जारी किया गया है।
उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन, सीएम चंपाई सोरेन, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इसके पूर्व प्लांट को 4 फरवरी को पीएम के द्वारा उद्घाटन किया जाना था, परंतु पीएम का धनबाद दौरा स्थगित हो जाने के कारण प्लांट का उद्घाटन नहीं हो पाया था।
368 करोड़ की लागत से 3 वर्ष में निर्माण
पर्यावरण के नये मापदंड को लागू करने और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के पावर प्लांट में अलग से 368 करोड़ की लागत से एफजीडी प्लांट के निर्माण की प्रक्रिया वर्ष 2021 के अप्रैल माह में आरंभ की गयी थी। निर्माण कार्य कोलकाता की मेसर्स टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को डीवीसी द्वारा आवंटित किया गया था, जिसे 18 माह में पूरा किया जाना था। कोविड संक्रमण काल में कार्य बाधित रहने के कारण प्लांट के निर्माण में विलंब हुआ। डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों में बोकारो थर्मल के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट में ही सर्वप्रथम एफजीडी प्लांट का निर्माण कार्य टेक्नो कंपनी के द्वारा किया जा सका है।