ट्रांसफर के बावजूद पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे योगदान
रांची। निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जिला, इकाई में तीन वर्ष या इससे अधिक समय से पदस्थापित इंस्पेक्टर, परिचारी प्रवर, परिचारी, एसआइ कोटि के स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब विरमित कर पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने को कहा गया है।
साथ ही यदि कोई पदाधिकारी भौतिक रूप से योगदान नहीं देते हैं, तो उनकी सूची भी शनिवार तक उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि ऐसे पुलिस पदाधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके। डीआइजी कार्मिक ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
एसएसपी रांची, जमशेदपुर, धनबाद, सभी जिलों के एसपी सहित पुलिस विभाग के अन्य विंग के एसपी को पत्र भेजा गया है। बता दें कि स्थानांतरित किये जाने के बावजूद जिला स्तर से कई पदाधिकारियों को नव पदस्थापित कार्यालय के लिए उन्हें विरमित नहीं किया गया है। विरमित किये जाने के बावजूद पदाधिकारियों द्वारा नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान नहीं किया गया है।
26 को निर्वाचन आयोग को देनी है रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बीते गुरुवार को भेजे गये पत्र के अनुसार लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर अपने गृह जिला अथवा पदस्थापन स्थान में विगत चार वर्षों में तीन वर्ष पूरा करनेवाले पदाधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है।
प्राप्त सूचना, प्रतिवेदन के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि संबंधित विभाग के स्तर से निर्गत विभिन्न अधिसूचनाओं द्वारा स्थानांतरित किये जाने के बावजूद जिला स्तर से कई पदाधिकारियों को नव पदस्थापित कार्यालय के लिए उन्हें विरमित नहीं किया गया है। विरमित किये जाने के बावजूद पदाधिकारियों द्वारा अभी तक नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान समर्पित नहीं किया गया है।
ऐसी स्थिति में निर्वाचन से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भेजने की अंतिम तिथि 26 फरवरी है।