एसएसपी ने जारी किये आदेश
रांची। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 23 थाना प्रभारी और तीन सब इंस्पेक्टरों की गुरुवार को पोस्टिंग की है। इससे संबंधित आदेश एसएसपी कार्यालय ने जारी कर दिया। रामेश्वर उपाध्याय पंडरा ओपी, चंद्रशेखर सिंह खेलगांव थाना, रोशन कुमार सिंह बीआइटी मेसरा, कश्यप गौतम एअरपोर्ट थाना, महेश मुंडा एसटी एससी थाना, पिंकी कुमारी साव महिला थाना, मोहित कुमार सिल्ली थाना, कुंदन कुमार मुरी ओपी, दीपक कुमार सिन्हा सिकिदिरी थाना, गौतम कुमार राय पिठोरिया थाना, चंदन कुमार सोनाहातू, फैज रवानी राहे, राहुल को मांडर, अजीम अंसारी को चान्हो, विनित कुमार को ठाकुरगांव, संतोष कुमार यादव को लापुंग, देव प्रताप धान को नरकोपी, गोविंद कुमार को मैक्लुस्कीगंज, संजीव कुमार को खादगढ़ा टीओपी, अजय कुमार को दलादली टीओपी, प्रदीप कुमार राय को विधानसभा थाना और अभिषेक राय को नगड़ी थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर चमरा मिंज को अनगड़ा, शंकर राम और लक्ष्मण पूर्ति को खेलारी, अभय कुमार को चुनाव कोषांग में पदस्थापित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version