-जीएसटी को खत्म कर लायेंगे नया फाइनांशियल प्लान
-झारखंड सरकार गिराना चाहते थे, हमने सफल नहीं होने दिया
आफताब अंजुम/हिमांशु/विकास वर्मा
गुमला। जहां-जहां हमारी सरकारें होगी, हम वहां जाति जनगणना शुरू करेंगे। आदिवासियों के आरक्षण को सुरक्षित रखते हुए पिछड़े और दलितों के उत्थान के लिए हम उनके आरक्षण को मजबूती प्रदान करेंगे। अगड़ी जाति के गरीब लोगों के उत्थान के लिए उनके आरक्षण की भी व्यवस्था की जायेगी। उक्त बातें कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहीं। वह भारत जोड़ो नयाय यात्रा के दौरान मगंलवार को गुमला जिला के बसिया में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केवल जातीय गणना हमारे काम का अंत नहीं है। यहां से हमारा काम शुरू होता है। आगे कहा कि आजादी की लड़ाई हमने लड़ी, हरित क्रांति हमने दी, श्वेत क्रांति हमने दी, एजुकेशन सिस्टम हमने लागू किया, देश में संचार व्यवस्था हमने स्थापित की। अब हमने देश में एक नयी कमी देखी है। इस कमी को भी दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने ही शुरूआती कदम उठाये हैं। हम जातीय जनगणना कराते हुए सभी की, उनकी आबादी के अनुपात में विकास की भागीदारी तय करेंगे।
नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यवसायी खत्म
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लाकर सभी मध्यम वर्गीय व्यापारियों और व्यवसायियों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि हम भारत के मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए नया फाइनांशियल प्लान लेकर आयेंगे। झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परस्थितियों के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा बिहार की तरह झारखंड में भी सरकार गिराना चाहती थी, जिसे हमने सफल नहीं होने दिया। इस काम में राजभवन का भी सहयोग था। उन्होंने कहा कि इडी, सीबीआइ, चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं का देश में दुरूपयोग हो रहा है।
पांच तरह के अन्यायों के विरुद्ध न्याय यात्रा
राहुल गांधी ने कहा कि हम पांच तरह के अन्यायों के विरुद्ध लड़ने के लिए यह यात्रा लेकर निकले हैं। इसमें राजनीतिक अन्याय, सामाजिक अन्याय, महिलाओं के साथ अन्याय, किसानों के साथ अन्याय और मजदूरों के साथ अन्याय जैसे मुद्दे शामिल हैं। इन पांच मुद्दों के साथ-साथ भारत को जोड़ने का संदेश भी शामिल है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कभी खुद को ओबीसी बताते हैं, मगर वह खुद कंफ्यूज हैं। वह कहते हैं कि भारत में दो ही जाति है- एक अमीर और एक गरीब। पहले वह अपना कंफ्यूजन दूर कर लें, फिर वह अपनी जाति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं कि प्रधानमंत्री ओबीसी हैं या नहीं हैं, महत्वपूर्ण तो यह है कि जितने ओबीसी हैं, उन्हें उनका अधिकार मिल रहा है या नहीं? स्पष्ट रूप से कहा कि भारत की जितनी भी उच्च संस्थाएं हैं, उनके उच्च पदों पर कहीं भी आदिवासी, ओबीसी, दलित आदि जातियों के लोग नहीं दिखायी दे रहे हैं।
ममता बनर्जी इंडिया अलायंस में हैं
ममता बनर्जी से संबंधित पूछे गये एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इंडिया अलायंस की महत्वपूर्ण अंग हंै। आगामी लोकसभा चुनाव वह तृणमूल कांग्रेस के साथ ही लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए वह बोले, भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ओबीसी को, आदिवासी को, दलितों को उनका हक नहीं मिले, जबकि वह आदिवासी दलित और पिछड़ों की लड़ाई के लिए ही यात्रा लेकर निकले हैं। वह उन्हें न्याय दिला कर रहेंगे। राहुल गांधी ने यह स्पष्ट कहा कि जमीन का मुद्दा, सरना कोड का मुद्दा और इस तरह के मुद्दों को लेकर वह झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम रब्बानी मीर, जयराम रमेश, कन्हैया कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह मथारू मौजूद थे।