दुमका। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला शनिवार को गोड्डा से पोड़ैयाहाट के रास्ते दुमका की सीमा घटवारी चौक में प्रवेश किया।यहां पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थकों ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया । इस दौरान राहुल गांधी की एक नजर पाने के लिए लोग घंटो पहले हंसडीहा देवघर एनएच 133 पर खड़े होकर उन्हें निहार रहे थे।
जैसे ही राहुल गांधी का काफिला हंसडीहा पहुँचा, राहुल गांधी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।इस दौरान राहुल गांधी ने भी हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा दुमका की सीमा घटवारी चौक,गंगवारा, बारीडीह, हंसडीहा, पगवारा, बनहेति, झारखंड मोड़, बाबुडीह और सरैयाहाट में राहुल गांधी का पुष्प वर्षा कर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान कड़े सुरक्षा घेरे वाले वाहन में थे।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सरैयाहाट में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनी तो पूरे देश में जातीय जनगणना कराया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसान और युवाओं को ठगने का काम है। रोजगार नहीं दिया है। उन्होंने कहा हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए धर्म और नफरत की राजनीति करने वालों को बेनकाब करने की बात कही। सबके बीच मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत कांग्रेस की सरकार आएगी। भाजपा के लोग देश में हिंसा फैला रहे हैं। अडाणी-अंबानी पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसान-मजदूर नरेंद्र मोदी से नाराज हैं। एकजुट होकर विरोध जताया तो तीनों काला कानूनों को केंद्र सरकार ने वापस लिया। राहुल ने भीड़ को नारा देते हुए कहा कि अब यही नारा लगाना है भारत जोड़ो नफरत छोड़ो। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब-आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है।
उत्साहित समर्थकों को देख राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवा फोटो खिंचाई
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अपने काफिले के साथ चल रहे राहुल गांधी ने उत्साहित समर्थकों को देख झारखंड मोड़ के समीप अपनी गाड़ी को रुकवाया और वहां खड़े समर्थकों से हाथ मिलाया, उत्साहित समर्थकों ने राहुल गांधी के साथ अपनी फोटो खिंचाई। वहीं सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों ने भी हाथ हिलाकर राहुल गांधी का अभिवादन किया।
जिला प्रशासन अलर्ट
गोड्डा से हंसडीहा के रास्ते गुजरने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिला प्रशासन शनिवार सुबह से ही अलर्ट दिखी। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार,डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, साईबर डीएसपी शिवेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास, बीडीओ सरैयाहाट महेश्वरी प्रसाद यादव ने प्रस्तावित रूट का निरीक्षण किया।पदाधिकारियों ने दुमका जिला की सीमा घटवारी चौक से सभा स्थल कोठिया तक बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।