भागलपुर। जिले के सुलतानगंज स्थित खादी ग्रामोद्योग के प्रांगण में रविवार को राजद युवा प्रखण्ड अध्यक्ष मो. इजराइल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। मंच संचालन राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम ने किया। बैठक में पांच फरवरी को विशाल जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें 17 साल बनाम 17 माह में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बेरोजगार को रोजगार एवं सरकार की योजनाओं का लाभ दिये जाने की उपलब्धि को बारे में जुलूस के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा। बड़ी संख्या राजद कार्यकर्ता जुलूस में शामिल होकर भागलपुर स्टेशन स्थित डाक्टर भीमराव आंबेडकर चौक से घंटा घर चौक होते हुए डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

इस दौरान राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, जिला सचिव बासुकी यादव उर्फ बसंत यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव, मेनाज खान, अमर राज उर्फ धर्मवीर, नयागांव पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, संगठन महासचिव मनोज कुमार पासवान, अनिल यादव, शमीम इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version