रांची।आज विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है। आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। उससे पहले सदन के मुख्य गेट के पास बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी है। विधायक JSSC पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथ में लिए तख्ती पर स्लोगन में लिखा है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच हो। युवा एक तरफ हाहाकार कर रही है और दूसरी तरफ सरकार सो रही है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह आखिरी बजट सत्र है।
पहले दिन से युवाओं के लिए हम सब मांग कर रहे हैं। CBI जांच की मांग कर रहे हैं. सरकार इसपर गंभीर नहीं है। JSSC-CGL का मामला युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। सरकार इस मामले की लीपापोती करने में जुटी है. सरकार पेपर लीक कराने के मामले में संलिप्त है. राज्य के युवा सब समझ रहे हैं।
भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पूरा राज्य जानना चाहता है कि अलग झारखंड बनने के बाद जो JPSC घोटाला हुआ, उसकी जांच CBI से कराई गई थी. उसका हश्र क्या हुआ. विनोद सिंह ने कहा कि अगर सरकारों का संरक्षण नहीं हो तो ऐसे मामलों की जांच के लिए एक दारोगा ही काफी है. ये मामला गंभीर है. इसकी जांच प्रक्रिया शीघ्र पूरी होनी चाहिए।